बहराइच जिले : में 42वीं वाहिनी सदस्य सीमा बल मुख्यालय अगैया नानपारा के चिकित्सीय संभाग में रक्तदान शिविर लगाकर कमांडेंट व जवानों ने किया रक्तदान। बहराइच मेडिकल कॉलेज की टीम के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर संदीप सिंह व जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर अंकुल की उपस्थिति में 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अगैया कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। रक्तदान की शुरुआत वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने रक्तदान करके की। उसके बाद एसएसबी के 11 जवानों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर कमांडेंट प्रवीण कुमार ने कहा कि जवानों के अलावा सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है हार्ट अटैक की संभावनाएं कम होती है। रक्तदान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसकी अहमियत उस वक्त पता चलती है, जब अस्पतालों में मरीज भर्ती होता है और उसके तीमारदारों से रक्त लाने के लिए कहा जाता है। रक्त की कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है, उस वक्त हमारा और आपका दान किया हुआ रक्त ही उस मरीज की जान बचाता है। इसलिए सभी को खुले मन से रक्तदान करना चाहिए।
मेडिकल कॉलेज बहराइच ब्लड बैंक टीम के इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संदीप सिंह ने भी जवानों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित और जागरूक किया। इस मौके पर डॉ. अली मेहंदी चिकित्सा अधिकारी ब्लड बैंक, सुधीर श्रीवास्तव लैब टेक्नीशियन, निरीक्षक जेके त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक फार्मेसिस्ट आशुतोष कुमार त्रिपाठी, सहित मेडिकल कॉलेज बहराइच की ब्लड बैंक टीम, वाहिनी के चिकित्सालय की टीम व जवान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






