बहराइच जिले :में एक युवक आटा चक्की पर काम करते समय पट्टे के चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया है।
रामगांव थाने के भकुरहा निवासी 25 वर्षीय धृतराज सिंह पुत्र अलगू सिंह गांव में ही आटा चक्की लगाए थे। वह रविवार देर रात चक्की पर लाए गए गेहूं की पिसाई कर रहे थे। इसी दौरान उनका कपड़ा चक्की के चल रहे पट्टे में फंस गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवक के मौत की जानकारी होते ही उसके परिजनों में हाहाकार मच गया। प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सोमवार की शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






