बहराइच जिले : में शहर के सालारगंज मोहल्ले में रविवार की रात खेलते समय बच्चों में आपस में मारपीट हो गई। एक बच्चे ने दूसरे को डंडा मार दिया। जिससे बालक को चोटें आई। परिजनों ने उसे शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
दरगाह थाने के सालारगंज में रविवार रात में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान आपस में कहासुनी होने लगी। बच्चों के बीच आपस में मारपीट होने लगी। एक बालक ने इस दौरान 8 वर्षीय शोयेव पुत्र शाकिर के मुंह पर डंडे से प्रहार कर दिया। इस घटना में उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घायल बालक को परिजनों ने शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
दूसरी तरफ नगर कोतवाली के कानूनगोपुरा उत्तरी निवासी भरत का 5 वर्षीय बेटा अम्बर रविवार की देर रात में छत से उतर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल बालक को वाहन पर लादकर शहर स्थित मेडिकल कॉलेज लाए। चिकित्सकों ने बालक को भर्ती कर लिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






