बहराइच जिले: में रुपईडीहा -हाईवे के दोन्दरा पुल के पास सोमवार सुबह तेज़ रफ़्तार बोलेरो के बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित वाहन पलट गया। दुर्घटना में मोतीपुर बिजली महकमे के अधिशासी अभियंता सहित तीन लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से घायलों को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा है।
मोतीपुर थाने के बिजली महकमे के उपकेंद्र मोतीपुर के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार, एसडीओ शरद मिश्रा, चालक विनय मिश्रा सोमवार दोपहर में लगभग 11 बजे बहराइच से नानपारा की ओर आ रहे थे। नानपारा कोतवाली के बहराइच रुपईडीहा हाईवे पर वाहन के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बोलेरो का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। जिससे वाहन हाईवे पर ही पलट गया। जिससे वाहन सवार तीनों लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़कर वहां घायल लोगों को तत्काल बाहर निकाला।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। दुर्घटना स्थल पर बोलेरो को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






