गोंडा :में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को सेवा भाव को आगे भी बनाए रखने के संकल्पों के साथ हुआ। समापन समारोह में स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। प्रशासक राम कृपाल सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
तुरकौली कालेज में आयोजित समापन समारोह में वाणी वंदना और स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि चेयरमैन डा. सत्येन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में स्वयंसेवकों को शिविर से मिली समाज और राष्ट्र सेवा के सीख को निरन्तर बनाये रखने का आह्वान किया। प्रशासक राम कृपाल सिंह ने शिविर के सफल आयोजन के लिये चारों इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों की सराहना की। मुख्य अधिकारी डा. नवीन सिंह ने कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डा. एपी पाण्डेय ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य इन्द्र पाल सिंह, डा. शत्रुघ्न सिंह, डा. शिव कुमार सिंह, छोटकऊ सिंह, रवि गुप्ता रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






