गोंडा :में अटेवा पेंशन बचाव मंच की ओर से रविवार को यहां टाउन हाल में आयोजित विशाल पेंशन समागम में देवीपाटन और फैजाबाद मंडल के जिलों के शिक्षकों और कर्मचारियों का जमावड़ा हुआ। इस समागम में जुटे कई संगठनों के नेताओं ने सरकार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सीधी चेतावनी दी। संयुक्त संघों की ओर से कहा गया कि अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर गंभीर नहीं होती तो आर-पार की लड़ाई होगी।
यहां समागम में पहुंचे नेताओं ने लोकहित में पुरानी पेंशन बहाली पर जोर डाला। चेतावनी दी कि कर्मचारी सरकार के रवैये से निराश हैं कर्मचारियों के भविष्य के बारे में सरकार बिल्कुल भी नहीं सोच रही है। ऐसे में अब कर्मचारियों के सामने आंदोलन के सिवाय कोई दूसरा रास्ता बाकी नहीं बचा है।
निजीकरण व पेंशन पर बड़े आंदोलन का ऐलान : समागम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु ने कहा निजीकरण व पेंशन के मसले को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि नीरज पति त्रिपाठी, अखण्ड प्रताप सिंह, रामेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सतेन्द्र राय, राकेश रमन, राजीव यादव, बृजेन्द्र वर्मा, संजय ने आरपार की लड़ाई की बात कही।
ये बने साक्षी : समागम में प्रदेश स्तरीय नेता अभिनव सिंह, सन्दीप वर्मा, विकास कांत, अनुराग रस्तोगी, स्वप्निल पांडेय, शीतला प्रसाद, सन्दीप पटेल, साकेत विहारी समेत 30 से अधिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुहिम को धार दी। इस मौके पर रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 14 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर कैंडिल मार्च की घोषणा की गई।
समागम में जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल दूरबाद, जिलाध्यक्ष अमर यादव, कोषाध्यक्ष संदीप मौर्या, संयुक्त मंत्री रत्नेश द्विवेदी, परसपुर विकास मंच के डॉ. अरुण सिंह, सफाई कर्मी संघ के देवमणि शुक्ला, आईटीआई संघ के विजय कुमार, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सुधीर शुक्ल, राजीव गांधी, संदीप वर्मा, कोषागार संघ के नजमी कमाल, हिमांशु शुक्ल, हनुमंत लाल समेत भारी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
खचाखच भरा रहा टाउन हाल : कर्मचारी संगठनों के एक मंच पर आने का असर दिखा रविवार को आयोजित इस समागम में शिक्षकों व कर्मचारियों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी। टाउन हाल खचाखच भरा रहा। लोग गैलरी में भी जमकर बैठ गए। वहीं हाल के बालकनी में भी कर्मचारियों का खूब जमावड़ा रहा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग वाली टोपी पहने कर्मचारी भारी संख्या में पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






