श्रावस्ती : में लाउडस्पीकर बजाने को मना करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी डंडों से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम भरथापुर में शनिवार रात में लाउडस्पीकर से तकरीर का आयोजन चल रहा था। इस दौरान पड़ोस में ही एक महिला की तबियत अधिक खराब हो गई। महिला के परिजन इस बात से परेशान थे। परिजनों ने आयोजन में पहुंचकर लाउडस्पीकर बंद करने के लिए कहा लेकिन दूसरे समुदाय के लोग नहीं माने और दोनों ओर से कहासुनी होने लगी। बाद में कहानी उग्र होकर मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। साथ ही दोनो पक्षों की ओर से जमकर पथराव होने लगा। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। चूकि मामला दो समुदायों से जुड़ा था और उग्र हिंसा बढ़ने की संभावना को देखते हुए रात में ही डीएम यशु रुस्तगी, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, एएसपी बीसी दूबे भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। सभी घायलों को एम्बूलेंस से सीएचसी गिलौला में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए आधा दर्जन लोगों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ ही पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों व गोपनीय विभाग यूनिट को भी अलर्ट पर रखा गया है। मामले में दोनों पक्षों से रफीक, जलील, जुमई, मुनव्वर अली, सलीम अहमद, रईस अली, वारिश अली, वीरेन्द्र प्रताप सिंह,कोयले निवासीगण भरथापुर व तेज सिंह निवासी रघुनाथपुर सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एएसपी बीसी दूबे ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल के साथ ही पीएससी तैनात कर दिया गया। मामला नियंत्रण में है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






