बहराइच जिले : में भाजपा नेता के बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के दाहिने तरफ अत्यधिक चोट लगने से मौत होने की हुई पुष्टि पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दो ज्ञात समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम रेवढ़ा निवासी भाजपा नेता राम सिंह वर्मा के 30 बेटे संतबली जरवलरोड बाजार में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था।
शुक्रवार देर रात तक युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन में पता चला कि युवक ने अपने ससुर सुरेश सिंह वर्मा निवासी पकड़ी को रात करीब 7:30 बजे फोन कर बताया था कि गुल्ली और रामफेर अपने चार अन्य साथियों के साथ उससे किसी बात को लेकर नोकझोंक कर रहे थे।
युवक के ससुर ने पहुंचकर मामले को रफा-दफा करवा दिया था। शनिवार सुबह लखनऊ गोंडा हाईवे के किनारे अलीनगर गांव के पास कोनहटा मार्ग पर युवक का शव पडा मिला था। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों से कहासुनी होने के कारण हत्या की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में दाहिने तरफ अत्यधिक चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। मृतक के पिता भाजपा नेता राम सिंह वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुल्ली उर्फ बुल्ली पुत्र सिराज खां निवासी ग्राम बेलहरी कोतवाली करनैलगंज जनपद गोंडा तथा रामफेर पुत्र अज्ञात निवासी मंगल मेला कोतवाली कैसरगंज जनपद बहराइच अपने चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर दी।
प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र पटेल ने बताया कि राम सिंह की तहरीर पर गुल्ली, रामफेर तथा चार अज्ञात के विरुद्ध 302,147 आईपीसी मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जुए में जुए में हार-जीत को लेकर विवाद हुआ था,जांच की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






