बहराइच जिले : में नगर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से देशी पिस्टल, मैग्जीन व कारतूस बरामद किए गए। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी एसपी रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात नगर कोतवाल को जानकारी मिली कि कानूनगोपुरा पुलिस चौकी के आसपास कोई संदिग्ध युवक की गतिविधियों को देखा गया है। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अफसरों को दी। एएसपी सिटी अजय प्रताप व सीओ सिटी टीएन दुबे के पर्यवेक्षण में कोतवाल नगर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बीरवल, सिपाही प्रदीप सिंह, यूपी डायल 112 सिपाही प्रदीप यादव ने कानूनगोपुरा पुलिस चौकी के निकट दबिश दी। इसकी भनक पाकर युवक ने गली में फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने युवक को दबोच लिया। उसकी तलाशी लिए जाने पर एक देशी पिस्टल, एक मैग्जीन, तीन कारतूस बरामद किए गए।
युवक की पहचान कानूनगोपुरा उत्तरी निवासी अभिनव पांडेय के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






