बहराइच जिले :में शहर के छावनी चौराहा डिगिहा मार्ग पर समाज कल्याण कार्यालय परिसर के खंडहर में रविवार को दोपहर एक अधेड़ का शव मिला है। पुलिस की ओर से पहचान के प्रयास विफल होने पर फोटोग्राफी के बाद शव को मर्च्युरी में रखवा दिया गया है।
दरगाह थाने के शहर के छावनी चौराहा से डिगिहा जाने वाले रोड पर राजकीय कन्या इंटर कालेज के निकट समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर के खंडहर में प्लास्टिक आदि बीनने वाले बच्चे पहुंचे, तो खंडहर में एक शव पड़ा देखा। बच्चे शोर मचाते हुए सड़क की ओर भागे। रविवार होने की वजह से परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। बच्चों ने लोगों को खंडहर में किसी आदमी के पड़े होने की लोगों को जानकारी दी। लोगों की भीड़ लगने लगी। किसी ने इसकी जानकारी थाने को दी।
एसएचओ विनय कुमार सरोज, बख्शीपुरा चौकी प्रभारी सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर तहकीकात शुरू की। शव की तलाशी में ऐसा कोई सामान नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान हो सके। वह चौखाने का सिलेटी शर्ट, उसके ऊपर हल्की नारंगी कलर पर सफेदधारी की शर्ट, तहमद पहन रखा था, दाढ़ी बढ़ी हुई थी। सिर के बाल गंदे व बिखरे हुए थे। लोगों से शव की पहचान के प्रयास विफल हो गए। जिस पर फोटोग्राफी के बाद शव को मर्च्युरी में रखने को भिजवा दिया गया। एसएचओ ने बताया कि नियमानुसार पहचान के लिए 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






