बलरामपुर : में चीनी मिल की ओर से कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय सुदर्शनजोत में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में साढ़े तीन सौ लोगों का परीक्षण कर दवाएं बांटी गई। शिविर का उद्घाटन चीनी मिल इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह व सीओ शिव प्रसाद ने किया।
इकाई प्रमुख बोले कि किसान अगर स्वस्थ है तो देश तरक्की करेगा। स्वस्थ किसान ही उन्नतिशील खेती कर सकता है। किसानों का समुचित सुविधाएं प्रदान करना मिल का कर्तव्य है। सीओ ने चीनी मिल के कार्यों कर सराहना की। कहा कि बीसीएम ग्रुप सामाजिक सरोकारों को लेकर कई कार्य कर रहा है। मुख्य प्रशासनिक प्रबंधक आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के हितार्थ चीनी मिल की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से जन हितकारी कार्य संचालित हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






