बलरामपुर : में शनिवार को आयोजित काउंसलिंग में बलरामपुर, रेहरा बाजार एवं पचपेड़वा ब्लाक क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।
बीएसए की निगरानी में कार्यालय में चल रहे अंतर्जनपदीय काउंसलिंग के दूसरे दिन बलरामपुर ब्लाक के 363 पुरुष एवं 45 महिला शिक्षिकाओं ने अभिलेखों का सत्यापन कराया। रेहरा बाजार में 115 महिला व 84 पुरुष ने अपने अभिलेखों का सत्यापन कराकर मूल गृह जिला वापसी के पहल की। वहीं पचपेड़वा ब्लाक के 19 महिला एवं 206 पुरुषों ने मूल अभिलेखों के साथ काउंसलिंग में शामिल रहे। पटल सहायक दिलेराम ने बताया कि काउंसलिंग के लिए छह काउंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर ब्लाकवार महिला व पुरुष के अलग-अलग बनाए गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम, अश्विनी गुप्ता व कुलदीप नारायण सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे। देर शाम तक चले काउंसलिंग में 834 अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन अभिलेखों की जांच कराई। जिले में लगातार दो दिनों से चल रहे परिषदीय अध्यापकों के मूल गृह वापसी के लिए कराई जा रही काउंसलिंग शिक्षकों की काफी भीड़ रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






