उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर: में शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में आम जनमानस को आयोडीन युक्त नमक की बिक्री के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्थानीय स्तर पर आयोडीन युक्त नमक ब्रांड का नमूना जांच हेतु संग्रह किया गया। रिपोर्ट प्राप्त होने पर निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि भगवतीगंज, तुलसीपुर, उतरौला आदि स्थानों के बाजार से पामोलिन, दूध, लड्डू आदि के 33 नमूने जनवरी माह में संग्रह कर जांच के लिए प्रेषित किए गए हैं। शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त व्यवसायियों के पंजीकरण लाइसेंस के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






