बलरामपुर : में शुक्रवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षुओं को डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को बच्चों में लीडरशिप कला के माध्यम से शिक्षा में उन्नयन, स्वास्थ्य पर्यावरण आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक जावेद अहमद, शम्सुल्लाह खां, चंद्रमणि मिश्रा, अरुण कुमार, अमनदीप, कृष्ण कुमार मिश्र ने विभिन्न माड्यूल पर चर्चा की। साथ ही बच्चों को शिक्षा देने के लिए कई रोचक गतिविधियां के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण समापन अवसर पर शिक्षकों को प्रमाण पत्र बांटा गया। डायट प्राचार्य विष्णु श्याम द्विवेदी ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी शिक्षकों को प्राप्त की गई जानकारी का विद्यालयों में क्रियान्वयन की बात कही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






