बलरामपुर : कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी से सतर्क है। अगर जिले में इस वायरस से ग्रसित कोई मरीज मिलता है तो अस्पताल में उसे रखने की अलग व्यवस्था की गई है। इसके लिए संयुक्त जिला अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया गया है जिसे कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के लिए आरक्षित रखा गया है।
चीन में फैले कोरोना वायरस ने देश में दस्तक दे दिया है। ऐसे में जिन जिलों में विदेशी पर्यटकों की आमद ज्यादा है, वहां पर विशेष सावधानियां बरते जाने का निर्देश शासन ने दिया है। खासकर चीन से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी का निर्देश है। बलरामपुर जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर की दूरी पर बौद्ध तीर्थस्थली श्रावस्ती है। जहां पर चीन से भी पर्यटक आते हैं। यह पर्यटक जिले के होटलों में ठहरते भी हैं। साथ ही इस रास्ते से होकर वह अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। साथ ही बलरामपुर जिला भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित है। पिछले दिनों नेपाल में कोरोना वायरस से ग्रसित दो रोगी मिले थे जिसके बाद सीएमओ डा. घनश्याम सिंह ने इसे लेकर जिले में अलर्ट जारी किया था। सीमावर्ती चार ब्लाकों गैसड़ी, पचपेड़वा, तुलसीपुर व हर्रैया सतघरवा में स्वास्थ्य टीम को लगाया गया है। टीमें नेपाल से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध मरीज ऐसा नहीं मिला है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। होटलों में ठहरने वाले विदेशी पर्यटकों का ब्यौरा स्वास्थ्य विभाग को देने का निर्देश दिया होटल मालिकों को दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






