बलरामपुर : में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जिला स्तरीय विज्ञान-गणित माडल एवं क्विज प्रतियोगिता बीएसए कार्यालय परिसर में हुई। विज्ञान माडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोसीआर के सुधीर वर्मा का माडल अव्वल रहा। क्विज प्रतियोगिता में पचपेड़वा ब्लाक के पू.मा.वि. सोनपुर के गयासुद्दीन प्रथम स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य विष्णु श्याम द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि बीएसए महेंद्र कनौजिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। निर्णायक मंडल में शामिल जीआईसी के अध्यापक आशीष वर्मा, एमएलके कालेज के डा. दिव्यदर्शन तिवारी व डायट प्रवक्ता पवन कुमार ने माडलों का अवलोकन किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय घोसीआर के सुधीर वर्मा का विज्ञान माडल पहले स्थान पर रहा। छात्र विशाल गुप्ता को दूसरा व श्रीदत्तगंज के पू.मा.वि. देवरिया मुबारकपुर की आठवीं की छात्रा ज्योति जयसवाल को तीसरा स्थान मिला। इसी क्रम में क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचपेड़वा सोनपुर के आठवीं छात्र गयासुद्दीन पहले स्थान पर रहे। उतरौला के बढ़या पकड़ी निशांत मिश्रा दूसरे व गैसड़ी के भदुआ शंकरनगर स्कूल के आठवीं छात्र अनिल कुमार साहू तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता एसआरजी स्टेट रिसोर्स ग्रुप महमूद उल हक, नवीन सिंह एवं आलोक कुमार की देखरेख में आयोजित हुई। सफल प्रतिभागी छात्रों को नकद पुरस्कार उनके खाते में भेजा जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






