बहराइच जिले : में सर्वोदय कॉलेज के एनएसएस छात्र-छात्राओं ने एनएसएस शिविर के तहत जयरामपुरवा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्रों की चार टोली ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अपने आसपास सफाई रखने की बात कही।
मोतीपुर तहसील अंतर्गत सर्वोदय कॉलेज मिहींपुरवा के छात्रों की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर चलाया जा रहा है। गुरुवार को कार्यक्रम अधिकारी लल्लन कुमार की अगुवाई में छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया। शिविर के लिए चयनित गांव जयरामपुरवा में सड़कों पर छात्र-छात्राओं ने झाड़ू लगाया। सभी ने गांव के सड़कों की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभियान में स्वामी विवेकानंद टोली के नायक विजय जायसवाल की अगुवाई में टीम सदस्य प्रिया, राधिका, लक्ष्मीना, मंगल व दूसरी टीम वीर अब्दुल हमीद में नायक शबा साथी नेहा वर्मा, आयशा बानो, तीसरी टीम मदर टेरेसा की टोली नायक दीपा मौर्या व चौथी टीम ऊषा देवी टीम के टोली नायक शोभा मौर्या व उनकी टीम टीम के छात्र एवं छात्राओं ने सेवाभाव से कार्य किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






