बहराइच जिले : में हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा गांव निवासी दो सगी बहनें शनिवार की दोपहर घर से दवा लेने की बात कहकर निकली थीं। इसी दौरान चहलारी घाट पहुंचकर ऑटो से उतरते ही दोनों बहनों ने पुल से घाघरा नदी में छलांग लगा दी। नदी के तट के किनारे मौजूद लोगों ने दो लड़कियों को घाघरा में कूदता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। लगभग तीन के घंटे बाद दोनों बहनों के शव नदी से बाहर निकाले गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस मामले में आर्थिक तंगी से परिवार के जूझने की बात सामने आई है।
हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा गांव निवासी रीना (22) व रिंकी (19) पुत्री सीताराम यादव दोपहर में घर से निकली थीं। दोनों ने बाजार से दवा लाने की बात घर में कही थी। दोनों बहनें ऑटो में सवार होकर भगवानपुर चौराहा होते हुए बहराइच-सीतापुर हाईवे स्थित चहलारी घाट पुल पहुंचीं। ऑटो चालक को पैसा देने के बाद दोनों बहनों ने पुल से घाघरा नदी में छलांग लगा दी। दो लड़कियों को नदी में कूदता देख पुल के नीचे काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर हरदी के प्रभारी निरीक्षक शिवानंद प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों से दोनों की तलाश शुरू कराई गई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। परिवार में आर्थिक तंगी की बात सामने आई है। हालांकि परिवारीजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। उधर, दो बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दो भाइयों व बहन का रो-रोकर बुरा हाल
चहलारी घाट पुल से छलांग लगाने वाली दो बड़ी बहनों की मौत के बाद उसकी छोटी बहन सीमा और उसके दो भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग उन्हें ढांढस बंधाने में लगे रहे। दोनों बहनों के आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई न करने की बात भी सामने आई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






