बहराइच जिले : में मोतीपुर थाने के नानपारा लखीमपुर हाईवे पर हुए हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मोतीपुर थाना के गायघाट निवासी 32 वर्षीय त्रिमोहन पुत्र मुनेशर बाइक से शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे से मिहींपुरवा आ रहे थे। परवानी गौढ़ी बैरियर के पास पहुंचते ही अचानक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दिया। इस हादसे में त्रिमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित भाग गया। एसएचओ हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






