बहराइच जिले :में इण्डो-नेपाल बार्डर पर शनिवार को नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही भारी मात्रा में कार से एसएसबी ने सिगरेट बरामद की है। एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। कार को सीजकर बरामद सिगरेट को एसएसबी ने कस्टम रुपईडीहा के हवाले कर दिया है।
42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय अगैया नानपारा के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिलने पर नेपाल से रुपईडीहा चेक पोस्ट के रास्ते कार से तस्कर भारत में नशीला समान निकलने वाला है। इस पर उन्होंने चेक पोस्ट पर चेकिंग सख्त कर दी गई। नेपाल से आने वाली चौपहिया वाहनों को चेक करना शुरू किया गया। सहायक कमांडर प्रबीर मजूमदार, आरक्षी सुभाष व महिला आरक्षी रंजू केएम ने इंडिका विस्टा नंबर यूपी 40 एम 9011 की तलाशी ली। सभी सीटों के नीचे खुकुरी सिगरेट के 1956 पैकेट बरामद हुए।
तस्कर की पहचान चिकमंडी मिहींपुरवा निवासी 26 वर्षीय गुलाम नबी पुत्र इलियास अहमद के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर तस्कर ने बताया कि सिगरेट मिहींपुरवा में अनिल कुमार गुप्ता को देना था। इसके बदले उसे एक हज़ार रुपए मिलते। कमांडेंट ने बताया कि सिगरेट व कार को सीज कर दिया गया है। इसकी कीमत 1,97,800 रुपए आंकी गई है। तस्कर व सीज किए गए सामान को कस्टम रुपईडीहा के हवाले कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






