दिल्ली : के शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संसोधित कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन में शनिवार को एक शख्स ने फायरिंग की है। गोली चलने के कारण वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वहां मौजूद पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिय बयान नहीं आया है। इसके साथ ही गोली चलाने वाले शख्स की पहचान उजागर नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स ने प्रदर्शन स्थल पर लगाए गए पुलिस वैरिकेड के पास फायरिंग की थी।
बता दें कि इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 30 जनवरी को सीएए के खिलाफ छात्रों द्वारा राजघाट तक मार्च निकालने के दौरान भी एक नाबालिग ने भी भीड़ पर फायरिंग की थी। इस घटना में जामिया का एक छात्र के हाथ में गोली लगी थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






