गोंडा : में बैंक हड़ताल के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए डाक विभाग बैंक उपभोक्ताओं का अपने यहां से रुपए दे रहे हैं। इसके लिए जिले के सभी डाकघरों में व्यवस्था की गई है। अगर आपको पैसे निकालने है तो डाकघर में जाकर निकाल सकते हैं।
बता दें कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर शुक्रवार और शनिवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
शनिवार को बैंक हड़ताल के चलते प्रधान डाकघर में बैंक उपभोक्ताओं ने अपना पैसा निकाला। डाक अधीक्षक एफएन पासवान ने बताया कि उपभोक्ता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाताधारक है तो डाकघर से रुपए निकाल सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए खाताधारक डाकघर में आकर धनराशि आहरित कर सकता है। इसके लिए अलग काउंटर भी बना दिए गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






