बहराइच जिले : में विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत धर्मापुर- लोनियनपुरवा गांव में भुलभुलिया बाबा स्थल पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। लल्लन प्रसाद वर्मा अध्यक्ष, राम सिंह हरिद्वार प्रसाद उपाध्यक्ष, सहयोगी सुंदर कुमार राम आदि की देखरेख में 25 जोडों को परिणय सूत्र में बांधा गया।
शुक्रवार को धर्मापुर के मजरा लोनियनपुरवा स्थित भुलभुलिया बाबा के धर्मस्थल पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी की पूजा-अर्चना करने के पश्चात हिंदू मान्यता के अनुसार सभी संस्कारों को पूरा करते हुये वैवाहिक कार्यक्रम कराया गया। समाजसेवी निकिता राय ने बताया कि 2017 से यहां हर तीसरे साल पर बसंत पंचमी के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। हजारों की संख्या में ग्रामीण यहां आकर विवाह कार्यक्रम में सहयोग करते हैं। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस के काफी जवान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






