बहराइच जिले : में जेल दिवस के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गई। इनमें बैडमिंटन और वालीबाल के अतिरिक्त मेहंदी तथा रंगोली प्रतियोगिता भी शामिल रही। मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता की विजेता महिला बंदी नसरीन रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता भगत सिंह समूह रहा। विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रीमा गुप्ता ने पुरस्कृत किया। डिप्टी जेलर शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि जेल दिवस का आयोजन 30 जनवरी से शुरू हुआ है जो 3 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का निर्देशन जेल अधीक्षक एएन. त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में जेलर वीके शुक्ला आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






