बहराइच जिले : में एक गांव में आग लगने से 11 आशियाने चपेट में आकर जल गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय तीन ग्रामीणों को करंट लग गया। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी पर ले जाया गया। इस अग्निकांड में लगभग आठ लाख की सम्पत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है।
बौंडी थाने के सिपाहिया हुलास के मजरे चौहानपुरवा में शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर पवन कुमार, बच्छराज, राजकुमार, विनोद कुमार, छोटे लाल, रमाबासा, कृपाराम,केशवराम,चन्दर,ओमप्रकाश,रामावती पत्नी सोहनलाल, विजयी, हेमराज के आशियाने जलकर नष्ट हो गए। आग की तपिश से बिजली की एलटी लाइन पिघल गई। जिससे आग बुझा रहे समदा निवासी विष्णु तिवारी पुत्र करिया तिवारी व दो अन्य ग्रामीण करंट के चपेट में आकर झुलस गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में तकरीबन आठ लाख रुपए की सम्पत्ति के जलकर नष्ट होने का अनुमान है।
पूर्व प्रधान मुनीजर शुक्ल ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को अनाज व कपड़े उपलब्ध कराया है। ग्रामीणों के अनुसार फायर स्टेशन को सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 के सिपाही मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर लेखपाल श्याम सुंदर गांव जाकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






