उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बहराइच जिले : में विशेश्वरगंज थाने के नेवलापुर निवासिनी संजू देवी पत्नी अशोक कुमार पांडेय की भूमि पर 29 जनवरी की सुबह कुछ बरजोर लोगों ने जबरन घूर लगा दिया। संजू देवी के विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में चोट आई। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तो मेडिकल कराया, न ही रिपोर्ट दर्ज की। पीड़िता के अनुसार उल्टे पुलिस ने संजू देवी को सुलह करने को धमकाया। पीड़िता ने इसकी शिकायत राज्य महिला आयोग व एसपी के यहां की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






