बहराइच जिले : में दरगाह थाने की पुलिस ने किशोरी के अपहरण व रेप मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में वारदात हुई थी। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दरगाह थाने के एक मोहल्ले से 12 जनवरी को बाजार को निकली किशोरी का अपहरण हो गया था। इस मामले में पीड़ित पिता की ओर से थाने में अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था। अपह्त किशोरी दूसरे दिन अपहर्ता को चकमा देकर घर आ गई थी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकोलीगल कराकर कोर्ट में बयान कराए थे। बयान के आधार पर प्राथमिकी में रेप व पाक्सो अधिनियम को बढ़ाया गया था। शुक्रवार को दरगाह थाने की सालारगंज पुलिस चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह को भनक लगी कि इस मामले में फरार आरोपी असोम रोड के मल्हीपुर चौराहे पर किसी वाहन के इंतजार में खड़ा है। उन्होंने सिपाही जीतेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार को साथ लेकर दबिश दी। पुलिस ने दरगाह थाने के कांशीराम कालोनी निवासी छोटू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






