बहराइच जिले : में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मचारी शुक्रवार को दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे बैंकिंग सेवाएं बाधित हो गई हैं। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुवाई में बैंक कर्मचारी इलाहाबाद बैंक की मंडलीय शाखा पर पहुंचे, और सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया।
पूर्व प्रस्तावित हड़ताल के तहत सुबह से ही बैंकों में ताले जड़े रहे। बैंक कर्मचारी सुबह अपनी बैंक शाखाओं पर आए और यूनियन अध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुवाई में जेल रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के मंडलीय कार्यालय पर इकट्ठा हुए, और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन में स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक आदि के कर्मचारी शामिल हुए और अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। हालांकि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों ने विरोध प्रदर्शन को अपना नैतिक समर्थन दिया और बैंक शाखाएं संचालित होती रहीं। बैंकों की इस हड़ताल को प्राइवेट बैंकों ने भी अपना समर्थन दिया, प्राइवेट बैंक की शाखाएं भी बंद रहीं। बैंकों की हड़ताल ने रुपए की आस लेकर बैंक आए लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, और वह मायूस होकर लौट गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






