बहराइच जिले :में दरगाह थाने की पुलिस ने युवती को खुदकुशी को उकसाने के मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
एसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि दरगाह थाने के गुलामअलीपुरा निवासिनी अनुराधा वर्मा पुत्री रामसुंदर की शादी अयोध्या जिले में तय हुई थी। वरीच्छा के बाद ससुरालीजनों ने दहेज में कार की मांग की। अनुराधा के परिजनों ने असमर्थता जताई। शादी की तैयारियों व रिश्तेदारों में निमंत्रण भेजे जाने का हवाला दिया। उस पर भी ससुरालीजन नहीं माने, उन्होंने शादी निरस्त कर दी। इससे आहत अनुराधा ने 6 जनवरी को खुदकुशी कर ली थी। मृतका के भाई ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को सख्त निर्देश दिए गए थे। दरगाह थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह, सिपाही राबिन सिंह ने असोम रोड पर शुक्रवार को दबिश देकर इस घटना में नामजद आरोपी अयोध्या जिले के पूरा कलन्दर थाने के बैसिंह दर्शन नगर निवासी तिलक राम को गिरफ्तार किया। पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






