बलरामपुर : में नगर क्षेत्र में गोंडा रोड स्थित सुआंव पुल पर रंजिश के चलते एसयूवी से लखनऊ जा रहे दो लोगों पर करीब आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में शिक्षक नेता समेत दो लोग घायल हुए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि वह गुरुवार सुबह एसयूवी से लखनऊ जा रहा था। गोंडा रोड पर सुआंव पुल के पास एक कार में सवार होकर मोहल्ला गदुरहवा निवासी फैयाज शेख अपने पांच-छह साथियों के साथ आए और ओवरटेक कर एसयूवी रोक ली।
मनोज ने बताया कि रंजिश के चलते फैयाज ने उसके ऊपर असलहे से फायर कर दिया। हट जाने के कारण गोली उसे नहीं लगी। इन लोगों ने हॉकी व लोहे की राड से हमला कर दिया। इसी बीच प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बचाने पहुंचे। विपक्षियों ने उनको भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विपक्षियों ने एसयूवी भी क्षतिग्रस्त कर दी है। घटना के बाद विपक्षी धमकी देते हुए फरार हो गए।
कोतवाल रामाश्रय राय ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर मोहल्ला गदुरहवा निवासी फैयाज शेख व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






