बलरामपुर : में सोते समय अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से अधेड़ पर हमला कर दिया। हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ललिया थाना क्षेत्र के लालपुर विशुनपुर निवासी राकेश कुमार व सुभाष ने गुरुवार को बताया कि उनके पड़ोसी बाबूलाल गुप्ता (52) की किराना की दुकान है। रात के समय दुकान के सामने टिन शेड में सो रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से बाबूलाल गुप्ता पर हमला कर दिया। बाबूलाल के हाथ, सिर व पैर पर हमला करके लहूलुहान कर दिया गया।
इन लोगों ने बाबूलाल गुप्ता के चिल्लाने पर शोर मचाया। शोर मचाते ही हमलावर फरार हो गए। बाबूलाल को इलाज के लिए बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ललिया थाना आरके राय ने बताया कि परिजनों को बुलाया गया है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






