बलरामपुर : बुधवार रात मेमोरियल चिकित्सालय में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी का पहला आपरेशन हुआ। सर्जन डा. अख्तर खान ने महिला का पित्ताशय दूरबीन विधि से आपरेट कर बाहर निकाला। बुधवार को ही डा. आसिफ हुसैन ने दो मरीजों का कूल्हा प्रत्यारोपण किया है। सभी आपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त किए गए हैं।
जिला वासियों के लिए यह खबर काफी राहत देने वाली है। मेमोरियल चिकित्सालय में डा. अख्तर खान ने दूरबीन विधि से आपरेशन शुरू किया है। हालांकि आपरेशन थियेटर में उपकरणों की कमी है लेकिन डा. अख्तर ने अपने पास से उपकरण की व्यवस्था कराई है। गुलरिहा निवासी शब्बीर की पत्नी 60 वर्षीय जैनब पेट दर्द से परेशान थीं। अल्ट्रासाउण्ड कराने पर पता चला कि उनके पित्त की थैली में पथरी है। गरीबी के चलते आपरेशन कराना मुश्किल था। डा. अख्तर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकारी अस्पताल में आपरेशन मुफ्त हो जाएगा। बुधवार रात आपरेशन किया गया। डा. अख्तर खान ने मुम्बई व दिल्ली में लैप्रोस्कोपी फेलोशिप किया है। कुछ दिन पहले उन्होंने महिला का आपरेशन करके खराब किडनी बाहर निकाली थी। उन्होंने बताया कि मरीजों को आपरेशन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसी तरह डा. आसिफ हुसैन ने बुधवार को मधनगर महराजगंज तराई निवासी 55 वर्षीय भूरे पुत्र राम अवतार व कलवारी की उर्मिला पत्नी नानबाबू का कूल्हा प्रत्यारोपण किया है। डा. आसिफ ने बताया कि जनवरी माह में करीब 18 आपरेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए हैं। अधिकाधिक लोग योजना का फायदा लेकर मेमोरियल चिकित्सालय में नि:शुल्क आपरेशन करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






