गोंडा : नगरीय क्षेत्र गोंडा में सीवर व वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन, रिंग रोड तथा अंडर ग्राउंड विद्युत आपूर्ति जैसी बेहतरीन सुविधाएं मुुहैया कराने के लिए टाउन प्लान स्कीम के तहत जल्द ही डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वे कार्य के लिए नामित एजेंसी के अधिकारियों तथा नगर निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की।
बता दें उत्तर प्रदेश सरकार की 60 नगरों का मास्टर प्लान बनाने का काम शुरू किया गया है, जिसमें जनपद गोंडा भी सम्मिलित है। गोंडा शहर की महायोजना के पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने अल्मन ग्लोबल इंफ्राकन्टेन्स लिमिटेड दिल्ली के प्रतिनिधि मण्डल/अधिकारियों के साथ बैठक करविचार-विमर्श किया।
बैठक में अल्मन ग्लोबल इंफ्राकन्टेन्स लिमिटेड दिल्ली के टीम लीडर विनोद शाकले, प्रोजेक्ट मैनेजर जया श्रीवास्तव, सर्वे टीम लोकेश बारी ने जिलाधिकारी को गोंडा नगर के लिए बनाए जा रहे टाउन प्लानिंग मास्टर प्लान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2031 तक के लिए मास्टर प्लान में विभिन्न विषयों पर कार्य किये जायेंगे। सबसे पहले जीआईएस के आधर पर डाटा डिजिटलाइजेशन का कार्य होगा।
जिलाधिकारी ने अधिकृत एजेंसी की सहायता के लिये नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी को नोडल अधिकारी नामित किया है। उनकी सहायता के लिये ईओ नगर पालिका परिषद गोंडा तथा विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, ईओ नगर पालिका विकास सेन, दिल्ली से आयी टीम व अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र तथा अन्य नगर निकायों के अधिसाशी अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






