गोंडा : मनकापुर गांव के एक घर में गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने किसी तरह आग को काबू कर बुझा लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचपुती जगतापुर के मजरे बरईपुरवा गांव निवासी राम अशीष जायसवाल ने बताया कि उसके घर में गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के जवान पिंटू यादव व राजेन्द्र वर्मा ने कापी मशक्कत के बाद आग मौके पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग से बिजली उपकरण, दीवार घड़ी, बर्तन जल गए। दीवारों के प्लास्टर व टाइल्स टूट गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






