गोंडा : में बौरिहा गांव में बहराइच जनपद से ससुराल आए एक किसान को उसकी ससुुराल से बुलाकर संग ले गए तीन लोगों ने मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। मामले में किसान के ससुर ने तीन लोगों के खिलाफ थाना तरबगंज में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। हत्या की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बारह घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी की तलाश कर रही है।
थाना तरबगंज क्षेत्र के रामप्रताप सिंह उर्फ बदलू ने बताया कि बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के औराही जागीर गांव का रहने वाला उनका दामाद वंशराज सिंह (35) 24 जनवरी को बहराइच से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया था। राम प्रताप के मुताबिक बुधवार की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे इसी गांव के सुरजीत और प्रहलाद बाइक से उसके घर आए और दस मिनट में वापस लौटने की बात बताकर उसके दामाद वंशराज को बुलाकर संग लेकर चले गए। देर रात दामाद नहीं लौटा, सुबह उसका शव जगदीशपुर रोड पर पड़ा मिला।
राम प्रताप ने बताया कि वंशराज की सुरजीत, प्रहलाद व रामप्रवेश ने मिलकर मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में रामप्रताप ने थाना तरबगंज में तीनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। अपर पुलिनस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस टीम ने सुरजीत व प्रहलाद को उठा लिया और पूछताछ की तो दोनों टूट गए और बताया कि वह दोनों वंशराज को बुलाकर संग ले गए थे। सभी शराब पी रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में कहासुनी के दौरान उन तीनों ने मिलकर वंशराज की मफलर से गला दबाकर हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि सुरजीत व प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






