गोंडा : में स्टेशन रोड पर कृष्णा सिनेमा के पास जीएस ज्वैलर्स की दुकान में गुरूवार को शार्ट-सर्किट से आग लग गई। यह घटना तब हुई जब दुकान का मालिक अपने घर भोजन के लिए गया हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पास में एक निजी क्लीनिक का उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था। लोग उसी में व्यस्त थे। लोग बाहर निकले तो ज्वैलरी शाप से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। आग की खबर लगते ही अफरातफरी मच गयी। आस पड़ोस के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाने के लिए आग पर काबू पाने की कोशिशें करने लगे। लोगों के मुताबिक वहां मौजूद युवक वरदान मलहोत्रा मुंह पर कपड़ा बांधा क्लिनिक में रखे हुए अग्निशमन यंत्र को लेकर जलती हुई दुकान के भीतर घुस गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायरबिग्रेड को दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास अफरातफरी का आलम रहा। दुकान मालिक ने बताया कि आग में दुकान में रखे फर्नीचर और पर्दे आदि जलकर खाक हो गए हैं। दुकान में रखी ज्वैलरी और तिजोरी में रखी नकदी भी जल गई है। अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। प्रारम्भिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






