गोंडा : में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत शहर के राधाकुंड के स्वाका प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में रोजगार मेले का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें नामी-गिरामी कम्पनियों ने इसमें हिस्सा लिया। मेले में 240 प्रशिक्षुओं को रोजगार मिला।
स्वाका प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन संस्था में प्रबंधिका दिव्यांशी सिंह की अगुवाई में रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस दौरान क्रिश ट्रेड, इंजीनियरिंग, डिस्टिल, हास्टलौ, मिन्डा, आरएसडब्लूएम, पोर्टीया मेडिकल्स, ग्लोबल नेट आदि कंपनियों के एचआर शामिल हुए। रोजगार मेले में 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 240 प्रतिभागियों को रोजगार मिला। क्रिश ट्रेड में सूरज ओझा व सत्यम गुप्ता, मिन्डा कम्पनी में सियाराम, पोर्टीया कम्पनी में राम भरोसे समेत आदि प्रशिक्षु नौकरी पाकर खुश हुए। इस मौके पर हेड प्रोजेक्ट इन्द्रपाल सिंह, रियाज खान, अभिजीत यादव, रामेन्द्र द्विवेदी, अनुराग मिश्रा, जय श्रीवास्तव, प्रियंका रावत, शीना नेलसन, शाजिया खान रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






