गोंडा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 72 वें शहादत दिवस पर जगह जगह श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। लोगों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर रामधुन गाई।
गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के समक्ष लोगों ने पुष्प अर्पित कर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समाजसेवी धर्मवीर आर्य की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई। राजेश श्रीवास्तव, हरि प्रसाद शुक्ला, साधु भैया, जलाल खान, अतुल श्रीवास्तव, आशुतोष सहाय, डिप्टी ओझा, नानबाबू, टीपी अशोक, नंद किशोर, श्रीनाथ, जितेन्द्रनाथ सप्पू, राजेश दीक्षित, जगत रहे।
कुष्ठ सेवा केंद्र में शहीद दिवस पर कार्यक्रम हुआ। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। 30 कुष्ठ रोगियों को कम्बल बांटे गए। नागेंद्र सिंह, केएस विशेन, जानकीशरण द्विवेदी मौजूद रहे। शहीद दिवस पर वामपंथी मोर्चा के सदस्यों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक दिवसीय उपवास रखा। कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी की अगुवाई में भाकपा के रामकिशोर, राजीव कुमार, जमाल खान, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश कनौजिया, आद्या प्रसाद, कन्हैयालाल रहे।
कलेक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम : शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में शोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ राजितराम प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम महेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु एसडीएम कुलदीप सिंह, मुख्य कोषाधिकारी शीमल चन्द्र रहे। मनकापुर में कोतवाली में दो मिनट का मौन रख पुलिसकर्मियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कोतवाल मनीष जाट, एसआई विशुनदेव पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्रा समेत पुलिसकर्मी रहे। खरगूपुर थाने में एसओ कन्हैया लाल दीक्षित, रामधारी दिनकर, गजानंद दूबे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






