गोंडा : में पंचायत चुनाव की तैयारियां जिले में तेज हो गई हैं। पोलिंग पार्टियों को चुनाव कराने के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाने लगा है। वहीं पर चुनाव कराने के लिए जिला पंचायत सभागार में पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया गया। चुनाव कार्मिकों के लिए चुनावी बस्तों को बांधने का काम शुरू कर दिया गया है। तीन फरवरी को चुनाव होने हैं जिसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी दो फरवरी को ब्लॉक मुख्यालयों से की जाएगी।
प्रधान पद के लिए चार जगह चुनाव होने हैं। इटियाथोक के सिधवापुर में चुनाव कराने जाने हैं। यहां पर दो पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। कटराबाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायत मथुरा में चुनाव कराए जाने हैं यहां भी दो पोलिंग पार्टियों को भेजा जाना है। करनैलगंज के गुमदहा में तीन पोलिंग पार्टियां चुनाव कराने जाएंगी। वजीरगंज के नौबस्ता ग्राम पंचायत में प्रधान पद का चुनाव होना है जिसके लिए तीन पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएंगी। नवाबगंज बहादुरा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के चुनाव कराए जा रहे हैं। जहां पर चुनाव कराने के लिए छह पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं।
पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण : जिला पंचायत सभागार में पोलिंग पार्टियों को बैलेट पेपर के माध्सम से चुनाव कराने के तरीके बताए गए। उन्हें प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी के अलावा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश वर्मा उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






