गोंडा : नियमित भुगतान की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षकों ने गुरुवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षक हड़ताल पर बैठे। एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें समस्याओं को गिनाते हुए उसके शीघ्र निस्तारण की मांग की गई।
सौंपे गए ज्ञापन में नियमित भुगतान से वंचित जिले के सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत 42 शिक्षकों के भुखमरी के कगार पर जा पहुंचने का दर्द बयान करते हुए वेतन बहाली की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि हाईकोर्ट ने वेतन देकर रिपोर्ट करने का आदेश दिया है इसके बावजूद भी वेतन देने का काम नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में एक बार जांच पूरी हो जाने के बाद दोबारा जांच कमेटी बनाए जाने को नियम विरुद्ध बताया है।
धरना स्थल पर गरजे शिक्षक नेता : मण्डलीय मंत्री ने कहा कि डीआईओएस दफ्तर से ही वेतन भुगतान में रोड़े अटकाए जा रहे हैं। इस दौरान शिक्षक रमेश कुमार शर्मा, कौशलेन्द्र सिंह, योगेन्द्र शुक्ल, अंकित पाठक, सौरभ पाण्डेय, राकेश कुमार, विनीत सिंह, दीपक पाठक, अम्बरीश कुमार मिश्र, गुरू प्रसाद, सोमनाथ पाण्डेय, गुरू प्रसाद, उपेन्द्र प्रताप सिंह आदि रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






