बहराइच जिले : में वसंत पंचमी का उत्सव जिले में धूमधाम से मनाया गया। ऋतुराज के स्वागत के लिए शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में कार्यक्रम हुए। मंदिरों में बच्चों ने बड़ों के साथ मां बागेश्वरी का सफेद फूल, मिष्ठान संग पूजन-अर्चन किया। स्कूल, कॉलेज व महाविद्यालयों में मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कई जगहों पर पतंगबाजी भी हुई।
सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल अकबरपुरा में वसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रबंधक विजय गौड़ ने माता सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। पीले वस्त्र धारण कर शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूजन-अर्चन के बाद प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर प्रभारी दीपांकर मिश्र, प्रधानाचार्या असमी अतीक, उप प्रधानाचार्या उर्मिला मिश्रा समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। शहर के बड़ीहाट मोहल्ले में स्थित फ्यूचर किड्स एकेडमी में वसंत पंचमी हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रबंधक विनय सिंह बिसेन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर डायरेक्टर मीना सिंह बिसेन, रुचि अस्थाना, गुलफ्सा, रेहाना समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
शहर के टिकोरा मोड़ स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में वसंत पंचमी पर नवचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति दी गई। प्रबंधक राजदेव सिंह ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के साथ मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर रमेश, कुमकुम, महेश, स्वाति, माधवी, जगदीश, सौरभ मौजूद रहे। रिसिया के अग्रवाल अतिथि भवन परिसर में मां सरस्वती मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब पूजन-अर्चन के लिए उमड़ा। इस दौरान भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
महसी के राजी चौराहा स्थित जगदंबा देवी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य शिवेंद्र भास्कर शुक्ल ने मां सरस्वती का पूजन किया। मौके पर प्रवेश कुमार तिवारी, धर्मेश सिंह, राम खेलावन मिश्र, अरुण तिवारी, सूर्य प्रकाश मिश्र मौजूद रहे। रूपईडीहा के सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य अनुज सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर मां शारदे की पूजा की। इस मौके पर दीपा जैन, दिव्या बरनवाल, नंदिनी मिश्रा, रीना सिंह, वंदना तिवारी, अनीता वर्मा मौजूद रहीं। फखरपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन-अर्चन किया। इस मौके पर शीलू यादव, छाया गुप्ता, दिवाकर पांडेय, रमेश वर्मा यादव मौजूद रहे।
उधर वसंत पंचमी पर जिला कारागार में जेल दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिजेल अधीक्षक एएन त्रिपाठी के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर किया। जेल हेड वार्डन अमिता श्रीवास्तव व महिला बंदी संजू वर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके अलावा कैसरगंज, जरवलरोड, पयागपुर, विशेश्वरगंज, नानपारा, नवाबगंज व मिहीपुरवा में भी वसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। उधर युवाओं ने इस दौरान पतंगबाजी कर खूब पेंच लड़ाए।
वसंत पंचमी पर मरी माता मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, श्री संघारिणी मंदिर, श्री श्याम बाबा मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। दिनभर पूजन-अर्चन से मंदिर
वसंत पंचमी के अवसर पर जगह-जगह तहरी बांटी गई। स्कूल, कॉलेज व मंदिर के बाहर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को तहरी वितरित की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






