बहराइच जिले : में स्कूल के एक शिक्षक पर कक्षा तीन के छात्र ने अभद्रता करने का आरोप लगाया। मामले की जानकारी होने पर परिवारीजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने कॉलेज प्रशासन से आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की। बाद में आरोपी शिक्षक को मुर्गा बनाने व पीड़ित छात्र और परिवारीजनों से माफी मांगने पर दोबारा किसी से ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस मामले की जानकारी होने से इन्कार कर रही है।
बहराइच निवासी एक छात्र शहर स्थित स्कूल में पढ़ता है। मंगलवार को घर पहुंच कर छात्र ने परिवारीजनों को बताया कि स्कूल मेें पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने उससे अभद्रता की है। इससे आक्रोशित परिवारीजन बुधवार को स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने स्कूल प्रशासन से आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की। हंगामे के चलते करीब दो घंटे तक स्कूल में अफरातफरी का माहौल रहा।
स्कूल के शिक्षकों ने गुस्साए परिवारीजनों को समझाने का प्रयास किया। प्राचार्य समेेत शिक्षकों व कर्मचारियों के काफी समझाने पर परिवार के लोग सुलह को तैयार हुए। आरोपी शिक्षक के अपना भविष्य बर्बाद हो जाने की मिन्नत करने पर परिवारीजनों ने उसे मुर्गा बनने को कहा। इसके बाद आरोपी शिक्षक के मुर्गा बनने व पीड़ित छात्र और परिवारीजनों से माफी मांगने पर लोगों ने उसे दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इस बारे में स्कूल के प्रधानाचार्य से बात करने का प्रयास किया गया, मगर उनसे संपर्क नहीं हो सका। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि छात्र के परिवार के लोग आये थे। हालांकि आपस में दोनों पक्षों में सुलह हो गई। इस बार में कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने बताया कि थाने में किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






