बहराइच जिले : में सौंजहा गांव से बहराइच तिलक समारोह में शामिल होने आ रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जाता है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
मोतीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के सौंजहा निवासी हरनाम की बेटी निशा का विवाह बहराइच शहर से तय है। तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार को तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के लोग रवाना हुए। निशा के परिवारीजन चार पहिया वाहन से चले गए। जबकि गड़रियनपुरवा गांव निवासी रामसूरत पाल (38) पुत्र हरिश्चंद्र, धर्मेंद्र प्रजापति (16) पुत्र राजकुमार और निशा के बहन के ससुर लखीमपुर खीरी जिलेे के ईसानगर थाना अंतर्गत सिसैया गांव निवासी पोखई (50) बाइक से समारोह में शामिल होने के लिए निकले।
बाइक सवार नानपारा-बहराइच मार्ग पर मटेरा के अमरइया गांव के पास पहुंचे। तभी एक तांगे से टक्कर हो गई। इसी दौरान शाम सात बजे पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही पोखई और रामसूरत पाल की मौत हो गई। जबकि धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची मटेरा पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाकर भर्ती कराया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






