बहराइच जिले : में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित भाग गया। आसपास के लोगों ने घायल को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की पहचान होने पर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बहराइच -लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज थाने के कोनारी बंगले के पास बुधवार की रात में सड़क पार कर रहे युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में कैसरगंज थाने के हसना मुदई निवासी युवक 37 वर्षीय पवन कुमार सिंह पुत्र जगदीश बख्श सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित भाग गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस मंगाकर घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर कर दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






