बहराइच जिले : में सीमान्त महाविद्यालय रुपईडीहा के चीफ प्राक्टर ओम प्रकाश शुक्ला के फेसबुक अकाउंट को कुछ हैकर्स ने हैक कर लिया। बाद में हैकर ने उनके सम्बन्धियों को संदेश भेजकर बेटे की बीमारी का आधार बनाकर आर्थिक सहायता मांगनी शुरू कर दी।
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब उनके सम्बन्धियों ने उन्हें फोन कर उनके बेटे का कुशल क्षेम पूछने लगे। जब उन्होंने अपना फेसबुक चेक किया तो उन्हें कई ऐसे फेक संदेश मिले जो उन्होंने भेजे ही नहीं थे। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए ओम प्रकाश शुक्ला ने अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर दिया। उन्होंने इसकी सूचना भी पुलिस को दे दी है। चीफ प्राक्टर का कहना है कि फिलहाल फेक संदेश से किसी ने साइबर अपराधी के खाते में रुपए नहीं डाला है लेकिन इसका दुरुपयोग किसी भी गलत काम के लिए हो सकता था, इसलिए फेसबुक अकाउंट तत्काल बंद कर दिया गया। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित इस महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर का फेसबुक अकाउंट हैक होना सायबर क्राइम का ताजा मामला है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






