बहराइच जिले : में नानपारा हाईवे पर मटेरा के यादव ढाबा के समीप गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। अनियंत्रित वाहन लकड़ी लदी बुग्गी से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को पुलिस नजदीकी स्वास्थ केन्द्र ले गई। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दो को मृत घोषित कर दिया। एक घायल किशोर को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।
बलहा संवाद के अनुसार नानपारा कोतवाली के बहराइच- रुपईडीहा हाईवे पर मटेरा यादव ढाबा के निकट गुरुवार की शाम सात बजे किसी तेज रफ्तार वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में ठोकर मार दी। बाइक सड़क के किनारे खड़ी लकड़ी लदी बुग्गी से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को नजदीकी स्वास्थ केन्द्र पल लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मोतीपुर थाने के उर्रा गांव के गड़रियनपुरवा निवासी 26 वर्षीय रामसूरत पुत्र हरिश्चन्द्र, लखीमपुर जिले के ईशानगर थाने के नौरंगाबाद निवासी 50 वर्षीय पुखाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि मोतीपुर थाने के उर्रा निवासी 16 वर्षीय धर्मेन्द्र उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार को इलाज के बाद शहर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मटेरा थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






