बहराइच जिले : में गायघाट इलाके में मटिहा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह एक गड्ढे में अधेड़ की लाश पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान कर ली है। अधेड़ गुरुवार शाम अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था।
मोतीपुर थाने के मटिहा मोड़ के पास राहगीरों ने शुक्रवार की सुबह आठ बजे एक गड्ढे में अधेड़ की लाश पड़ी देखी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। अधेड़ की आयु लगभग 45 वर्ष रही होगी। वह आसमानी कलर का धारीदार स्वेटरनुमा जैकेट, और इसी कलर की शर्ट पहने था। लोगों ने पुलिस को घटना की दी।
उपनिरीक्षक लाल बिहारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की तलाशी ली। ऐसा कोई सामान नहीं मिला। जिससे शव की शिनाख्त हो सके। शव की पहचान के प्रयास शुरू हुए। लगभग दो घंटे बाद कुछ लोगों ने शव की पहचान इसी थाने के पेरूआ के मजरे बोटनपुरवा निवासी छिद्दू पुत्र शिव प्रसाद के रूप में हुई। पहचान करने वालों ने बताया कि छिद्दू की गायघाट के दर्जियनपुरवा में ससुराल है। वह गुरुवार की शाम अपनी पत्नी लालूदेवी के साथ ससुराल आया था। शाम को ही वह घर जाने की बात कहकर वह ससुराल से चला गया था। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






