उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
गोंडा : में गुरुवार से वसंत ऋतृ शुरू हो रही है। खेत व खलिहान वसंती रंग में लहलहा रहे हैं। सरसों के खेतो में फूल ऐसे खिल रहे हैं कि वसंत की महक चारों ओर फैली हुई है। पीले रंग से रंगे खेत आकर्षक के केंद्र बने हैं, शहर के दुल्लापुर खालसा गांव के पास खेतों में लगे सरसों के खेतों से वसंती माहौल लोगों के कदम रोक लेती है। खेत में बच्चे जहां आनंद ले रहे हैं वहीं आसपास से गुजरने वाले लोग एक सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






