गोंडा : एक नवजात बच्ची गन्ने के खेत के बगल चक मार्ग पर बुधवार की सुबह पड़ी थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्राम पंचायत करनपुर के माता प्रसाद वर्मा ने उसे उठाया। उनके मुताबिक बच्ची गन्ने के बगल बने चक मार्ग पर एक लावारिस पड़ी थी। उन्होंने बताया देखने से लगता है कि बच्ची का जन्म लगभग 4 दिन पहले हुआ है। सड़क पर पाई गई बच्ची के बदन पर ऊनी कपड़े पाए गए। एक ऊनी कपड़ा भी बगल में पाया गया।
कभी-कभी कुछ वाक्ये भावुक कर देते हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां क्षेत्र में एक चकमार्ग पर मिली नवजात बच्ची को पहले गांव फिर एक परिवार का सहारा मिल गया। जिस दम्पति ने बच्ची को लिया उसने नवजात बिटिया का नाम सानवी रखा है। बस्ती के थाना गौर के बभनान कस्बे के राहुल कुमार कसौंधन ने अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ सड़क पर मिली इस नवजात बच्ची को पालने का बीड़ा उठाया है। उस वक्त और भावुक दृश्य हो गया जब गांव के लोगों ने बच्ची को दम्पति की गोद में सौंपा।
पहले इनकी गोद में गई नवजात बिटिया : पिपरा खुर्द की प्रधान समुद्रा देवी और उनकी बहन कोमल देवी व प्रधान प्रतिनिधि राम धीरज मौर्य भी पहुंचे। प्रधान दंपति ने उसे उठाकर गले लगाया और आवास पर ले आए। जहां बच्ची के मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली। यह सुनकर सैकड़ों लोग पहुंच गए।
गोद लेने की होड़ लगी : इस नवजात बच्ची की सुंदरता देखकर उसे गोद लेने की होड़ लग गई। घटना की जानकारी होते ही चौकी प्रभारी बभनान रामाशीष यादव भी पहुंचे। बाद में मौके पर पहुंचे राहुल कुमार कसौंधन ने अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ बच्ची को गोद लेने का विनय किया। गांव वालों और पुलिस ने सहमति देते हुए बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया। बच्ची को गोद में लेते ही कसौंधन दम्पति के चेहरे खिल उठे। फौरन दम्पति ने उसका नाम सानवी रख दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






