गोरखपुर : अदम गोंडवी मैदान में आयोजित हाकी मन्ना उस्ताद ट्राफी प्रतियोगिता गोरखपुर ने जीती। बुधवार को हुए फाइनल मैच का आगाज डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया। फाइनल मैच में पहुंची गोण्डा की टीम मन्ना इलेवन को मुकाबले में डीएचएफ गोरखपुर ने 9-3 से हरा दिया। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। मैच में रेफरी मो. खलील,मो. ताजू, आलोक व हामिद रहे। डीआईजी ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हाकी के प्रति लोगों में रुझान में कमी आ रही है। ऐसे में ये आयोजन हाकी को बढ़ावा देने का काम करता है। डीआईजी ने विजई टीम को ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर वाहिद, गयासुद्दीन, विशाल शर्मा, नदीम सिद्दीकी, सिराजुद्दीन आदि रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






